रायपुर में संविदा कर्मचारियों का बवाल

इंडिया फर्स्ट। रायपुर।

रायपुर में प्रदेश भर के संविदा कर्मचारियों ने नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल पर नियमितीकरण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में जेल भरो आंदोलन करेंगे और पूरे प्रदेश में कर्मचारियों का यह आंदोलन और बढ़ेगा।

एक बड़ी सभा लेने के बाद प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली। कर्मचारी शहर की ओर बढ़े तो बीच रास्ते में ही पुलिस ने इन्हें रोक दिया। कर्मचारियों ने प्रशासनिक अफसरों को बुलाने के लिए कहा, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। जिसके बाद कर्मचारियों ने आक्रोशित होकर ज्ञापन फाड़ते हुए कहा कि, अब छत्तीसगढ़ की जेल भर देंगे। इस बीच कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…