
इंडिया फर्स्ट। ग्वालियर। सुकांत सोनी
ग्वालियर में 3 गांव का रास्ता बंद किए जाने और किसानों के द्वारा प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बाद बीते दिनों एसडीएम ने रायरू क्षेत्र के तीन गांव का रास्ता खोलने के आदेश तो दे दिए हैं लेकिन जैसे ही किसानों ने रास्ता खोलने की कोशिश की वैसे ही दबंग भूमियों ने उन पर लाठियां से हमला कर दिया जिसके बाद किसानों ने पुरानी छावनी थाना पुलिस से शिकायत की है।
रायरू क्षेत्र के 3 गांव निरावली,मांगूपुरा, कलिंदे का पुरा के किसानो ने प्रशासन से शिकायत की थी कि वह अपनी खेती किसानी के काम नहीं कर पा रहे है क्योंकि उनके खेत तक जाने वाले रास्ते पर दबंग भू माफियाओं के द्वारा कब्जा कर लिया गया है और उन्हें रास्ता नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर उनके पास 10 साल पहले पूर्व कलेक्टर आकाश त्रिपाठी का आदेश भी है इसके बाद किसानों ने कई बार कलेक्टर कार्यालय आकर अपनी परेशानी की शिकायत की थी। और परेशान होकर कलेक्टर जनसुनवाई में मुख्यमंत्री से आत्महत्या की जाने की मांग की थी। इसके बाद मामले में एसडीएम कोर्ट ने जांच के बाद किसानों के हक में फैसला देते हुए बीते दिनों रास्ता खुलवाने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसके बाद जैसे ही किसानों ने ट्रैक्टर के सहारे रास्ता खोलते हुए उसे सही करने की कोशिश की तो दबंग भूमाफियाओं ने लाठियां से उन पर हमला कर दिया।
एक दर्जन बदमाशों के लाठियां से हमला करने के बाद किसान अपने ट्रैक्टर लेकर वहां से जान बचाकर भागे किसानों पर कहना है कि पिछले 1 साल से वह रास्ता खुलवाने के लिए अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन दबंग भू माफिया प्रशासन के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं. फिलहाल किसानों ने अब हमलावरों की शिकायत पुरानी छावनी थाना पुलिस की है. अब देखना होगा कि मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।