UPSC CSE Result 2022 JMI RCA: जामिया आरसीए से 23 छात्रों का चयन, इस साल आवेदन के लिए 25 मई तक मिलेगा मौका!

इंडिया फर्स्ट न्यूज़|

JMI RCA 23 Students Tops UPSC CSE 2022: इस साल केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI), की निशुल्क आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) से 23 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

आरसीए से कोचिंग प्राप्त 270 से अधिक सिविल सर्वेंट और अन्य केंद्रीय व राज्य सेवाओं में 380 अधिकारियों का चयन हुआ है। इनमें बीते साल यानी 2022 में जारी हुए यूपीएससी सीएसई 2021 के रिजल्ट की टॉपर श्रुति शर्मा (AIR-1), 2018 में जुनैद अहमद (AIR-3) और फैज अकील अहमद (AIR-17) जैसे कई ऑल इंडिया रैंकर शामिल हैं। 23 उम्मीदवारों में से कुछ को IAS और IPS कैडर मिलने की उम्मीद है जबकि शेष उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग और चॉइस के अनुसार IRS, ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस, IRTS और ग्रुप-A की अन्य संबद्ध सेवाएं मिल सकती हैं।

जामिया आरसीए के 9 छात्रों ने इन परीक्षाओं को पास किया है उनमें एसके हबीबुल्ला, सुवांगी खुंटिया, आकिप खान, रशीदा खातून, आइमन रिजवान, पूजा मीना, मोहम्मद इरफान, श्रुति रेपुडी, नवीन चक्रवर्ती, सैयद मोहम्मद हुसैन काजी, आयशा इब्राहिम, जसकरन सिंह, अभिषेक दावाच्या, अदिति वर्मा, शुमैला चौधरी, उमेश मीणा, पल्लवी विजयवंशी, तस्कीन खान, एमडी बुरहान जमान और इराम चौधरी शामिल हैं।

जामिया आरसीए ने बताया कि अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदायों के और महिला उम्मीदवार इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (केवल ऑनलाइन) 25 मई 2023 है।विश्वविद्यालय दस केंद्रों, दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

UPSC CSE 2022 Toppers 

 

टॉपररैंक
अजमेरा संकेत कुमार35
दिव्यांशी सिंगला95
आमिर खान154
एसके हबीबुल्लाह189
सुश्री सुवांगी खुंटिया248
आकिप खान268
रशीदा खातून354
अयमान रिजवान398
पूजा मीणा467
मोहम्मद इरफान476
श्रुति506
रेपुडी नवीन चक्रवर्ती550
सैयद मोहम्मद हुसैन570
काजी आयशा इब्राहिम586
जसकरन सिंह595
अभिषेक दावाच्या610
अदिति वर्मा652
शुमैला चौधरी703
उमेश मीणा729
पल्लवी विजयवंशी730
तस्कीन खान736
मोहम्मद बुरहान जमान768
ईरम चौधरी852

 

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…