उर्फी जावेद High Slit ड्रेस पहनने पर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले – ‘टैलेंट दिखाएं, बॉडी नहीं’

इंडिया फ़र्स्ट । 

‘बिग बॉस ओटीटी’ से लाइम लाइट में आईं उर्फी जावेद अपने आउटफिट और ड्रेस की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल में वह जुहू में एक जगह पर स्पॉट पर हुईं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को तस्वीरें और वीडियो के लिए कई पोज दिए. ये तस्वीरें-वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन्हे लेकर वह ट्रोल भी हो रही हैं.

इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ने एक पर्पल कलर का आउटफिट पहना हुआ है. यह एक हाई स्लिट और बैकलेस ड्रेस है. इसी ड्रेस को लेकर उर्फी जावेद ट्रोल हो गई हैं. उर्फी जावेद की ये तस्वीरें तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में लोग उनके आउटफिट का मजाक उड़ा रहे हैं.
एक यूजर ने उनके आउटफिट को दीवाली की ड्रेस बताया है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,”क्या क्या ड्रेसेज आने लगी हैं मार्केट में.एक यूजर ने लिखा,”पागल आ गई”. वहीं, एक ने लिखा,”ये कपड़े ही ही क्यों पहनती है यार.एक और यूजर ने लिखा,”मेरे ख्याल से बीबी ओटीटी के बाद से ज्यादा पागल हो गई है… इतने घटिया और गंदे कपड़े कोई नहीं पहनता है जैसे ये पहनती है छी…”
एक यूजर ने लिखा,”कपड़े उतारने से हीरोइन नहीं बन जाते.. टैलेंट दिखाएं… बॉडी नहीं.. मैडम जी… एक लड़की सेलिब्रिटी बनने के चक्कर में क्या करेगी.. इसको नहीं पता. बेचारी.”
एक अन्य यूजर ने लिखा,”इस ड्रेस का गला साइड पर क्यों है.. ये ड्रेस बना गलत है या पहना गलत है.”

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…