उत्तर प्रदेश:आज आजमगढ़ आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आजमगढ़ आएंगे। वह समधिन की तेरहवीं में शामिल होंगे। 18 मई को राजनाथ सिंह की बेटी की सास गुलाबी देवी का निधन हो गया था। डीएम विशाल भारद्वाज और SP अनुराग आर्य ने दौरा कर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। रक्षामंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड बना दिया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आजमगढ़ आएंगे। वह समधिन की तेरहवीं में शामिल होंगे। 18 मई को राजनाथ सिंह की बेटी की सास गुलाबी देवी का निधन हो गया था। डीएम विशाल भारद्वाज और SP अनुराग आर्य के मुताबिक, सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। रक्षामंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड बना दिया गया है। शाम 4 बजे रक्षामंत्री का विशेष विमान अतरौलिया के भैरोपुर में उतरेगा। जिसका स्थलीय निरीक्षण मंगलवार देर शाम वायु सेना के जवानों ने किया है। indiafirst.online 

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…