UP Chunav: यूपी में प्रचार जोरदार… आरोपों की हो रही बौछार

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।गोरखपुर: आज सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं. आज प्रचार की शुरुआत गोपाल मंदिर में राधा-कृष्ण की पूजा से की गई , फिर उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेका और गलियों में वोट मांगने निकल पड़े | इस दौरान वे सिख समुदाय के घर भी गए, फिर एकता मंच से भाईचारे और सौहार्द की बात की, वहीं गोरखपुर के सांसद रवि किशन का कहना है कि गोरखपुर में विपक्ष से कोई लड़ाई नहीं है, हर तरफ महाराज जी का ही माहौल है, चुनाव के पहले, पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोपों की बौछार करते दिख रहे हैं, अखिलेश के साथ-साथ जयंत और प्रियंका भी बीजेपी नेताओं पर तीखे वार कर रही हैं  |Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…