उत्तर प्रदेश:गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में गैंगस्टर शेखर के इशारे पर मारी गोली

इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

BJP नेता पर AK-47 से कर चुका है हमला

गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में मोबाइल शॉप संचालक मुकेश गोयल की हत्या में पुलिस ने बेशक ‘अज्ञात’ में FIR कर ली हो, लेकिन इसका पूरा शक गैंगस्टर शेखर चौधरी और उसके शूटर मोनू पर है। पुलिस सोर्स के मुताबिक, जेल में बंद शेखर के इशारे पर मोनू ने इस वारदात को अंजाम दिया है।शेखर जेल में बंद है और करीब 55 मुकदमे दर्ज हैं। शेखर और उसके साथियों ने 7 साल पहले BJP नेता पर AK-47 से हमला किया था। उसकी दहशत इतनी है कि हत्या के बावजूद मृतक व्यापारी के परिजन खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर में मोबाइल शॉप संचालक मुकेश गोयल की हत्या में पुलिस ने बेशक ‘अज्ञात’ में FIR कर ली हो, लेकिन इसका पूरा शक गैंगस्टर शेखर चौधरी और उसके शूटर मोनू पर है। पुलिस सोर्स के मुताबिक, जेल में बंद शेखर के इशारे पर मोनू ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

मोबाइल शॉप में घुसकर व्यापारी को मारी 2 गोलियां

मुरादनगर कस्बे में रेलवे रोड पर 43 वर्षीय मुकेश गोयल की मोबाइल शॉप है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वो दुकान में कुर्सी पर बैठे थे। इस दौरान बुलेट से 2 नकाबपोश हमलावर आए। उन्होंने पिस्टल से एक गोली सिर और दूसरी कंधे पर मारी। तीसरी गोली मिस हो गई।मुकेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर दुकान के बाहर 2 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए। हॉस्पिटल पहुंचते-पहुंचते मुकेश गोयल की मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे अनिमेष ने मंगलवार रात में अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। FIR में उन्होंने किसी तरह की रंजिश या विवाद का कोई जिक्र नहीं किया है।

पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद मृतक मुकेश के भाई ने बताया

मेरे भाई 10-15 मिनट पहले ही अपने मकान की ऊपर की मंजिल से उतरकर नीचे आए और दुकान पर बैठे थे। तभी बुलेट पर दो बदमाश आए। एक की हाइट लंबी और दूसरे की छोटी थी। एक बदमाश दुकान के अंदर गया, जबकि दूसरा बुलेट स्टार्ट कर खड़ा था। अंदर जाकर बदमाश ने गोलियां मारी और भाग गए। हम जब तक आए, तब तक वे भाग चुके थे।’मुकेश के भाई ने कहा, ‘सबको पता है किससे दुश्मनी है, क्या रंजिश चल रही है। मकान का मैटर था। हमने पहले पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।’

एक महीना पहले पड़ोसी ने मकान नहीं बेचा तो शेखर ने उसे ही मरवाया

उखलारसी गांव में एक अप्रैल 2023 को प्रॉपर्टी डीलर एवं ठेकेदार नवीन भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस वारदात को गैंगस्टर शेखर चौधरी के शूटर मोनू, योगेश, आयुष व साहिर ने अंजाम दिया। आयुष और साहिर पकड़े जा चुके हैं। मोनू व योगेश अब तक फरार हैं।पुलिस जांच में ये बात भी सामने आई कि मृतक ठेकेदार नवीन और शेखर का मकान आपस में सटा हुआ है। शेखर अपना मकान बड़ा करने के लिए नवीन के मकान को खरीदना चाहता था। नवीन ने मकान बेचने से मना कर दिया था। जिसे लेकर हत्या की वारदात हुई थी।

BJP नेता पर हमले में जेल गया, जेल से ही कराया था पत्रकार पर हमला

11 अगस्त 2016 को मुरादनगर थाना क्षेत्र में रावली रोड़ पर भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया व उनके साथियों पर AK-47, कार्बाइन बंदूक जैसे अत्याधुनिक हथियारों से हमला हुआ था। 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई थी। इसमें बृजपाल तेवतिया समेत उनके छह साथी घायल हो गए थे। इस वारदात में भी मुख्यत: शेखर चौधरी शामिल था। इस हमले में शेखर चौधरी उर्फ शेखर जाट को 8 साल की कैद हो चुकी है।शेखर ने इस हमले में जेल जाने के बाद जेल के अंदर से ही गाजियाबाद के पत्रकार अनुज चौधरी पर 8 अप्रैल 2018 को हमला करा दिया था। शेखर जाट पर करीब 55 मुकदमे दर्ज हैं। इसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए ही सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार हमले की जल्द सुनवाई करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…