
इंडिया फ़र्स्ट ।
कोरोना महामारी के खिलाफ भारत आज एक बड़ा इतिहास रच दिया है। अब से कुछ देर पहले भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज के ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया। यानी भारत आज वैक्सीनेशन के मामले में बिलियन बाहुबली बन गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल पहुंचे जहां वो फ्रंट लाइन वर्कर्स से मुलाकात कर रहे हैं। इस बड़ी उपलब्धि पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और तमाम जगहों पर लोग अपने- अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं।
279 दिनों के भीतर 100 करोड़ का आंकड़ा
यह उपलब्धि इसलिए भी खास क्योंकि भारत ने देश ने वैक्सीनेशन शुरू करने के 279 दिन के भीतर यह उपलब्धि हासिल की है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत को बधाई दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण- पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने इस उपलब्धि पर भारत को बधाई देते हुए इसे एक शानदार उपलब्धि बताया है।
आपको बता दें कि भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर जहां स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे वहीं स्पाइसजेट 100 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल होने पर बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर विशेष वर्दी जारी करेगी।
indiafirst.online