
इंडिया फर्स्ट। वाराणसी| कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सोमवार को प्रयागराज दौरा रद्द हो गया। कांग्रेस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी पर आरोप लगाया कि उनकी फ्लाइट वाराणसी में लैंड नहीं होने दी गई थी। वाराणसी एयरपोर्ट ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। राहुल गांधी ने खुद अपना दौरा रद्द किया था।
एयरपोर्ट के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया- 13 फरवरी 2013 को 21:16 बजे AAI वाराणसी एयरपोर्ट पर ईमेल भेजकर M/s AR एयरवेज की ओर से उड़ान रद्द कर दी गई थी। कृपया अपना बयान सही करें, क्योंकि ऑपरेटर की ओर से उड़ान रद्द कर दी गई थी।
कांग्रेस नेता अजय राय ने आरोप लगाया- राहुल गांधी का प्लेन बाबतपुर के एयरपोर्ट एरिया में पहुंचा था। दो-तीन चक्कर लगाए। लेकिन वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लैंडिंग की परमिशन नहीं दी। फिर विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया। भास्कर से बातचीत में अजय राय ने मंगलवार को यह बयान दिया। राहुल गांधी को सोमवार रात केरल के कन्नूर से वाराणसी आना था।
indiafirst.online