इंडिया फ़र्स्ट । कटनी ( मप्र ) किसानों के मुद्दे पर आंदोलन करने के कमलनाथ के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ज़बर्दस्त पलटवार किया है । ( देखिये वीडियो ) ।
मप्र भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कमलनाथ आंदोलन करें उनका अधिकार है करना चाहिए, लेकिन वे पहले गाड़ी से उतरे तब तो आंदोलन होगा…. सड़क पर आएंगे तब आंदोलन होगा… धूल खाएंगे तब आंदोलन होगा…. सर्दी में निकलेंगे तब आंदोलन होगा….. कमलनाथ जी गाड़ी में बैठे रहने से आंदोलन नहीं होते
- – 15 महीने की सरकार जनता ने देखी है… किसानों के साथ क्या किया था… किसानों के साथ धोखा किया था …. कितना छल कपट किया था…..किसानों और गरीबों का हक छीन कर चले गए थे ।
- – बीजेपी की सरकार है, आप चिंता मत करिए…. शिवराज सिंह चौहान जैसा संवेदनशील व्यक्ति मुख्यमंत्री है…. किसानों का बेटा मुख्यमंत्री है उद्योगपति का बेटा नहीं ।
- – वह किसानों का दर्द जानता है…. उनके लिए दिन रात एक करके काम करने वाला मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी बैठे हैं….. कमलनाथ जी आप चिंता मत करिए…. आप गाड़ी में बैठे रहिए ……आप जैसे चल रहे हैं, वैसे ही ठीक।
indiafirst.online