— सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद, फिल्म पदमावत को लेकर विरोध थमने का नाम नही ले रहा । बुधवार को भोपाल के ज्योति टॉकीज के सामने, फिल्म का विरोध कर रहे संगठनों ने गाड़ियों में आग लगा दी। आग लगने से चारो ओर अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद, पूरे इलाक़े में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने पहले इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का ऐलान किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फिल्म को रिलीज करने के फैसले के बाद, सरकार की दलील बेकार गई थी। इस घटना के बाद, सिनेमाघरो में फिल्म को रिलीज़ करवाने और लोगो को सुरक्षा मुहैया करवाना…सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी। फिल्म का देश भर में विरोध कर रही करणी सेना ने, देशवासियों से इस फिल्म को ना देखने की अपील की है।
VEHICLES BURNT AGAINST PADMAVAT. भोपाल में गाड़ियों में लगाई आग, फिल्म पदमावत का जबर्दस्त विरोध ।
और इस समय एक बड़ी ख़बर भोपाल से आ रही है।