विधान सभा का शीतकालीन सत्र एक तरह से महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर ही फोकस होकर रह गया…इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई यहां तक की विपक्ष ने मध्य प्रदेश को बलात्कार का कटोरा तक कह डाला…
महिला उत्पीड़न पर स्थगन प्रस्ताव लाने पर हुई चर्चा में आज विपक्ष ने सरकार को काफी घेरने की कोशिश…बलात्कारियों को फांसी की सजा पर कानून बने इस पर सरकार विधेयक लाने जा रही है बावजूद इसके जुमलेबाजी का दौर सदन में देर तक चलता रहा…पक्ष और विपक्ष के अपने अपने तर्क है आप भी सुनिए…ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट न्यूज भोपाल
www.indiafirst.online