#vidisha #ganjbasoda #farmers गंजबासौदा में urea के लिए kisan सुबह पांच बजे जागे

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव भले ही प्रदेश में भरपूर यूरिया होने की बात कर रहे है लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर यूरिया की किल्लत बनी हुई है | विदिशा के गंजबासौदा तहसील में यूरिया को लेकर कुछ ज्यादा ही कमी देखने में आ रही है , यंहा किसान अपना सारा काम छोड़कर सुबह पांच बजे से इफको सेंटर पर यूरिया के लिए के लिए लंबी लंबी लाइन में लग रहे है , इंडिया फर्स्ट न्यूज़ ने जब ग्राउंड रीयलिटी चेक की तो सारा मामला सामने आया की दिक्कत कँहा बनी हुई है |

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…