MP में आज से विकास यात्राओं की शुरुआत

इंडिया फर्स्ट। भोपाल। मप्र में आज से शिवराज सरकार विकास यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। आज से 20 दिन तक चलने वाली विकास यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र के गांव, वार्ड तक जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भिंड से विकास यात्रा की शुरुआत करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपने खजुराहो संसदीय क्षेत्र के कटनी में इस यात्रा में शामिल होंगे।

विकास यात्रा को लेकर मंत्रियों और विधायकों को यह निर्देश दिए गए हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी रविदास मंदिर से इस यात्रा की शुरुआत करें। विकास यात्रा के उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता और तमाम योजनाओं के हितग्राहियों को भी बुलाकर उनसे संवाद करें।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…