बांग्लादेश में चुनाव से 2 दिन पहले हिंसा

इंडिया फर्स्ट | ढाका |

उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग, 5 की मौत, विपक्ष ने चुनाव में हड़ताल की घोषणा की

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गोपीबाग इलाके में शुक्रवार (5 जनवरी) रात एक ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। ये घटना रात 9 बजकर 5 मिनट पर हुई।

बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंसा, ट्रेन में आगजनी से 4 लोगों की मौत - violence before elections in bangladesh 4 people died due to arson in train-mobile

फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर फरहादुज्जमान ने इस घटना की पुष्टि की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दूसरी तरफ, 12 विपक्षीय पार्टियों ने मिलकर चुनाव के दौरान 48 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है।

इससे पहले 19 दिसंबर को भी एक ट्रेन को आग के हवाले किया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। दरअसल, बांग्लादेश में 12वें आम चुनाव के लिए 7 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। शेख हसीना 2009 से प्रधानमंत्री हैं और 5वीं बार PM पद की दावेदार हैं। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#WAR IN RED SEA । हूती पर अमेरिका और ब्रिटेन का जबर्दस्त हमला।

इंडिया फर्स्ट। इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती विद्रोहियों के 18 ठिकान…