
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) कांजीवरम क्वीन कही जाती हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रेखा साड़ी छोड़कर एक अलग ही अंदाज में नजर आई थीं।
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। रेखा हमेशा ही अपने स्टाइल और फैशन को लेकर एक्सपेरिमेंटल रही हैं। रेखा हमेशा ही साड़ी पहनी नजर आती हैं, लेकिन कई मौकों पर उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस पहनकर लोगों को चौंका दिया था।रेखा के इन ड्रेस के वेस्टर्न ड्रेस की एक नहीं कई खासियत नजर आई थी। पहला उनका वेस्टर्न ड्रेस इंडो-वेसटर्न का फ्यूजन का कांबो था।
ऑफ शोल्डर से लेकर बैकलेस वेस्टर्न ड्रेस के साथ रेखा ने बहुत से एक्सपेरिमेंट किए थे। कभी स्कार्फ तो कभी श्रग के साथ ड्रेस को कैरी किया था।
रेखा एक बार दीपिका पादुकोण के साथ जींस और व्हाइट श्रग के साथ ब्लैक टॉप पहनी नजर आई थीं। दोनों ही एक्ट्रेस एक दूसरे को खूबसूरती में टक्कर दे रही थीं।
indiafirst.onlineदेखने