JASHPUR VIRAL Video:नशेड़ियों ने दुर्गा झांकी निकाल रहे लोगों पर गांजे से भरी कार चढ़ाई, 4 की मौत, 20 घायल

पत्थलगांव थाने के एएसआई केके साहू को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन अटैच कर दिया गया है ।वहीं कार चला रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना की कमेटी बनाकर जांच करायी जाएगी ।

इंडिया फर्स्ट । जयपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां नशेड़ियों ने गांजे से भरी कार भीड़ पर चढ़ा दी. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए. कार में एक क्विंटल गांजा भरा था. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो (Video) सामने आया है. खबर मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गये हैं. ASI को सस्पेंड और थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन अटैच कर दिया गया है. कार सवार 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस दुर्घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि लोग दुर्गा चल समारोह लेकर शांतिपूर्ण तरीके से भजन गाते जा रहे थे. बस उसी दौरान भीड़ में अचानक एक तेज रफ्तार गाड़ी घुस आयी औऱ उसने बिलकुल भटा-भाजी की तरह लोगों को रौंद दिया. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही सब कुछ खत्म हो चुका था।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जशपुर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना की घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है । दोनों मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले हैं. आरोपियों में से एक का नाम बबलू विश्वकर्मा उम्र 21 साल है वो सिंगरौली, बैढ़न का रहने वाला है. दूसरा आरोपी शिशुपाल साहू 26 साल का सिंगरौली के बरगवां का है। Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#CRIME FIRST | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित

इंडिया फर्स्ट | क्राइम फर्स्ट । नई दिल्ली | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय…