वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय का तीसरा वार्षिक दीक्षांत समारोह

इंडिया फर्स्ट। भोपाल

वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय ने 14 सितंबर, 2022 को अपना तीसरा वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया।इस दीक्षांत समारोह में कुल 840 स्नातकों को उपाधि प्रदान की गई। वीआईटी भोपाल के माननीय कुलाधिपति डॉ. जी. विश्वनाथन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये दीक्षांत समारोह के औपचारिक आरम्भ की घोषणा की।अपने अध्यक्षीय भाषण में, उन्होंने वी आई टी भोपाल के छात्रों को प्लेसमेंट ड्राइव में उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।उन्होंने साइबर सिक्योरिटी,गेमिंग टेक्नोलॉजी, आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, बायोइंजीनियरिंग, हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स, साइबरनेटिक्स, रोबॉटिक्स, एजुकेशन टेक्नोलॉजी, इ-कॉमर्स टेक्नोलॉजी और एयरोस्पेस जैसे कई भविष्योन्मुखी पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए वीआईटी भोपाल के पहल की सराहना की। मुख्य अतिथि डॉ. लोगनाथन मुरुगन, माननीय राज्य मंत्री,पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दीक्षांत भाषण दिया और वीआईटी भोपाल में अपनाई जाने वाली नवीन शिक्षण पद्धति और उन्नत पाठ्यक्रम संरचना की सराहना की। विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश बेथवंडू, चीफ पीपल ऑफिसर, माइंडट्री लिमिटेड ने वीआईटी भोपाल में छात्रों की पढ़ाई और प्लेसमेंट के दौरान हर एक छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान देने की कार्य प्रणाली की सराहना की।

वीआईटी भोपाल की असिस्टेंट वाईस प्रेसीडेन्ट सुश्री कादंबरी एस विश्वनाथन ने बताया कि 2017 में विश्वविद्यालय की स्थापना से आज तक की यात्रा बड़ी रोमांचकारी रही जो कि कुल 383 छात्र छात्राओं और 32 शिक्षकों के साथ शुरू हुयी थी। आज वी आई टी भोपाल विश्वविद्यालय में 10000 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे जिन्होंने हम पर भरोसा किया है और जो 100 प्रतिशत डॉक्टरेट शिक्षकों के साथ गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा प्रदान करने एवं उसके उन्नयन की हमारी प्रतिबद्धता के सहभागी बन रहे हैं। यह बी टेक बैच (2018 – 2022) जिनको आज उपाधियाँ प्रदान की जा रही हैं, उन्हें माइक्रोसॉफ्ट से 45.03 LPA का उच्चतम वेतन, 286 सुपर ड्रीम और इंटर्नशिप ऑफ़र (>10LPA) तथा 174 ड्रीम ऑफ़र (>5LPA) के साथ कुल मिलाकर 1086 ऑफ़र प्राप्त हुए। हमारा तीसरा बी.टेक बैच प्लेसमेंट प्रक्रिया से गुजर रहा है

जिसमें अब तक 274 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है जिनमें क्रिप्टो से 59.0 LPA का उच्चतम पैकेज, 189 सुपर ड्रीम और इंटर्नशिप ऑफर (>10LPA), 4 छात्रों को 50 LPA से ऊपर के ऑफर मिले, 22 छात्रों को 20 LPA से ऊपर प्लेसमेंट मिले तथा जापान में तीन इंटरनेशनल प्लेसमेंट मिले। सुश्री कादंबरी ने बताया कि मध्य प्रदेश में वंचित वर्ग के उत्थान, ग्रामीण छात्रों के शैक्षणिक संवर्धन के लिए वीआईटी भोपाल ने “स्टार्स” (सपोर्ट द एडवांसमेंट ऑफ़ रूरल स्टूडेंट्स ) योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत कुल 102 छात्र और 68 छात्राओं को, जो कि मध्य प्रदेश के सरकारी विद्यालयों से पढ़े तथा अपने जिले के टॉपर हैं, इस योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा, छात्रावास एवं भोजन की सुविधा मिल रही है। हाल के प्लेसमेंट ड्राइव में अब तक स्टार्स के 35 में से 8 छात्रों को प्लेसमेंट मिला है, जिनमें से 7 को सुपर ड्रीम (>10LPA) ऑफर मिले हैं।

माननीय कुलाधिपति ने स्नातकों को शपथ दिलायी। माननीय कुलाधिपति, डॉ. जी. विश्वनाथन, वाईस प्रेसीडेंट श्री शंकर विश्वनाथन, असिस्टेंट वाईस प्रेसीडेंट सुश्री कादंबरी एस. विश्वनाथन, ट्रस्टी श्रीमती रमणी बालसुंदरम, मुख्य अतिथि डॉ. लोगनाथन मुरुगन और विशिष्ट अतिथि श्री. सुरेश बेथवंडु ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 11 टॉपर्स को स्वर्ण पदक और 33 मेधावी छात्रों को रैंक प्रमाण पत्र प्रदान किया।

वी आई टी भोपाल के कुलपति डॉ यू कामाची मुदली ने स्वागत अभिभाषण दिया, डॉ. प्रद्युम्न यादव, कुलसचिव ने अतिथियों का परिचय कराया, प्रो वाइस चांसलर डॉ. ए. सेंथिल कुमार और सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रीना जैन ने समारोह की कार्यवाही को संचालित किया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…