इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, 11 की मौत

इंडिया फर्स्ट | इंटरनेशनल डेस्क |

3 किलोमीटर की ऊंचाई तक उठा राख का गुब्बार, लावा के डर से गांव खाली कराए

इंडोनेशिया में सोमवार को मारापी ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। इसके चलते वहां 11 पर्वतारोहियों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम के मुताबिक 12 लोगों की तलाश जारी है। वहीं, 49 लोगों को जिंदा बचाया गया है। रविवार को 2,891 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित ज्वालामुखी ने लगभग 3 किलोमीटर की ऊंचाई तक राख फेंकी।

इंडोनेशिया के मारापी ज्वालामुखी में विस्फोट, 11 पर्वतारोहियों की मौ*त, कई  अभी भी लापता - divya himachal

इससे आस-पास के इलाकों में सड़कें और गाड़ियां राख से भर गईं। सोमवार को भी एक छोटा विस्फोट होने की जानकारी है। इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को कुछ समय के लिए बंद किया गया है। मारापी का मतलब आग का पहाड़ होता है। यह सुमात्रा द्वीप पर सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है।

Comments are closed.

Check Also

Direct Action Day: What Happened

INDIA FIRST | FACTS DESK | Direct Action Day (16 August 1946) was orchestrated by the Musl…