इंडिया फर्स्ट न्यूज़ ब्यूरो। ग्वालियर । ग्वालियर चंबल अंचल में जारी भारी बारिश के कारण रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने और इलेक्ट्रिक पोल टूटने के कारण सोमवार की शाम ग्वालियर स्टेशन से 7:50 बजे इंदौर के लिए रवाना हुई इंटरसिटी, पारखेड़ा स्टेशन पर फंस गई है। पिछले 16 घंटे से यात्री पारखेड़ा स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में फंसे हुए हैं। मंगलवार की सुबह ग्वालियर स्टेशन से ट्रेन को वापस लाने के लिए डीजल इंजन भेजा गया। इंजन सुबह नौ बजे मोहना स्टेशन पर रोक दिया गया। क्योंकि पता चला कि पार्वती नदी उफान पर है, इसलिए मोहना स्टेशन से आगे रेलवे ट्रैक पर नदी का पानी भर चुका है। इस कारण से पिछले 16 घंटे से यात्री ट्रेन में फंसे हुए हैं, जिनके खाने पीने के इंतजाम स्थानीय प्रशासन व रेल प्रशासन द्वारा किया गया है। ट्रेन को अब शिवपुरी तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए टावर वैगन शिवपुरी और पारखेड़ा स्टेशन के बीच बिजली के टूटे पोल को सुधारने का प्रयास कर रही है। इधर ग्वालियर से शिवपुरी के बीच सड़क मार्ग पर भी पार्वती नदी का पानी आने से सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित बताया हाे गया है।