एमपी में घुटने तोड़ और राम बोल की राजनीति

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।

एमपी की राजनीति में घुटने तोड़ और राम बोल की राजनीति परवान चढ़ रही है । दरअसल भाजपा का फ़ायर ब्रांड नेता और भोपाल की हुज़ूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ । वायरल वीडियो में रामेश्वर शर्मा ग्रामीणों से बातचीत करते हुए दलालो के घुटने तोड़ने की बात कहते दिखाई दे रहे है । रामेश्वर शर्मा वायरल वीडियो में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह पर भी जनता का कोई काम नहीं करने के भी बयान दे रहे है । इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने 24 नवंबर को रामेश्वर शर्मा के घर पहुँचकर रामधुन गाने का ऐलान कर दिया । दिग्विजय सिंह के इस ऐलान के जवाब में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह से ट्वीट कर पूछा है कि वे कब और कितने रामभक्तों के साथ आ रहे है जिससे वे उनके नाश्ते ( स्वल्पाहार ) की व्यवस्था कर सकें ।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि घुटने तोड़ने से लेकर रामधुन तक पहुँची ये सियासी बयानबाज़ी अब आगे कहाँ तक पहुँचती है ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…