
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
भोपाल में कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का दौर का चल रहा है। भोपाल में जहां लोग उमस से परेशान रहे, वहीं छिंदवाड़ा में पिछले 24 घंटे में तीन इंच बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी, मंडला और ग्वालियर में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में रीवा संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी पांच कारक प्रदेश के मौसम को प्रभारित करेंगे। डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर, पश्चिम की ओर दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे में इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। मानसून की ट्रफ रेखा अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चलायमान है और अगले तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति में रहने की संभावना है। निचले क्षोभमंडल स्तर पर दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तटों से दूर पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
वहीं इंदौर शहर में दिन में धूप और फिर दोपहर बाद आए बादलों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों को तरबतर कर दिया। दोपहर और शाम को बादल गरज-चमक के साथ बरसे। मौसम केंद्र पर 2 मिमी बारिश ही दर्ज की गई, लेकिन शहर में कई जगह तेज बारिश हुई।
दिन में पारे ने ऐसे चली चाल
● सुबह- 5.30- 26.80
● सुबह- 8.30- 29.20
● सुबह- 11.30- 33.00
● दोपहर-2.30- 30.40
● शाम- 5.30- 31.80
25-26 डिग्री पर टिका पारा
indiafirst.online