#KISAN FIRST देश में गेहूं का रकबा 3% तक काम, अगले साल महंगा हो सकता है आटा

इंडिया फर्स्ट । भोपाल ।

गेहूं के उत्पादन में 4% की गिरावट आ सकती है। देश में बुवाई का रकबा घटने के बाद गेहूं का उत्पादन करीब 10.64 करोड़ टन रह सकता है पिछले साल ( 2022-23 ) में गेहूं का उत्पादन 11.5 करोड़ टन रहा था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 3 नवंबर तक देश में गेहूं का रकबा पिछले साल के मुकाबले 12.6 % तक काम था। जानकारी की माने तो अभी कई जगह बुवाई जारी है। फिर भी इस साल बुवाई का रकबा 3% तक काम रह सकता है। यह करीब 3.04 करोड़ हेक्टेयर रह सकता है पिछले साल यह 3.14 करोड़ हेक्टेयर था ।

सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक, गेहूं की बुवाई कम होने के दो प्रमुख कारण है पहले इस बार किसानों को चने के दाम ज्यादा मिल रहे हैं इसलिए चने की बुवाई ज्यादा हो रही है चने के दाम 12.3 % बढ़े है। जबकि गेहूं के दाम 6.6% बढ़े हैं। दूसरा अल नीनो के चलते देश के मध्य और उत्तरी हिस्से में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा इसके चलते गेहूं की उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 1% से घटकर 3480 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रह गई। मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में गेहूं के उत्पादन में ज्यादा गिरावट की आशंका है संभावना है कि पंजाब और हरियाणा में उत्पादन पिछले साल के बराबर ही रहे। INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…