
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
मध्यप्रदेश कांग्रेस में आख़िर टिकिट बांटने का आधार क्या रहा है कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 144 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान तो कर दिया लेकिन इस लिस्ट ने कई दावेदारों को निराश तो कईयों को नाराज़ कर दिया कांग्रेस में टिकिट के दावेदारो की नाराज़गी खुलकर सामने आ रही है । वही अब कमलनाथ पुत्र और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा की उन विधानसभा सीटो पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है जिनका नाम अभी तक पार्टी ने घोषित भी नही किया है। यही नही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पुत्र और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने तो छिंदवाड़ा की कई सीटों पर प्रत्याशियों की नामों का मंच से ऐलान कर दिया। हैरानी की बात ये कि नकुलनाथ के समर्थन में उनके पिता कमलनाथ ने बयान तक दे डाला।
देखिये वीडियो – https://www.youtube.com/watch?v=04RlIds_DUs