आरोपी को पेड़ से लटकाकर फांसी पर टांग देंगे – गौ माता के साथ कुकृत्य करने वाले के खिलाफ ऐलान

इंडिया फर्स्ट। भोपाल। भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जबर्दस्त हंगामा किया। दरअसल, ये आक्रोश उस वायरल वीडियो पर था, जिसमें एक असामाजिक व्यक्ति, देर रात, गौ माता के साथ, सड़क पर ग़लत कृत्य कर रहा था।

इस घृणित घटना से आक्रोशित, बजरंग दल के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा घाडगे द्वारा आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया एवं 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ने के लिए चेतावनी दी ।

कृष्णा  के द्वारा कहा गया कि 24 घंटे में यदि पुलिस ने नहीं पकड़ा तो हम उस आरोपी को ढूंढ कर उसी मंगलवारा चौराहे के सामने जो वृक्ष लगा है उसके ऊपर उसको फांसी से लटका देंगे। कृष्णा घाडगे ने कहा कि ऐसे मामले में हम गृहमंत्री नरोत्तम जी से भी निवेदन करते हैं कि तुरंत कार्यवाही कर उस आरोपी के घर ज़मीदोज़ किया जाए और उसका पुलिस द्वारा जुलूस निकालकर कठोर कार्यवाही की जाए ।

यह कृत्य उस आरोपी की घिनौनी मानसिकता को बयां करता है गाय हमारी माता है  गौ माता के साथ घिनौना कृत्य हुआ उसको लेकर हिंदू समाज में आक्रोश है । indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Compromise vs. Women’s Dignity

INDIA FIRST . SATYA DARSHAN . ASHUTOSH GUPTA The insult to Draupadi and the offer of five …