जयपुर में प्रेशर कुकर फटने से महिला की मौत

इंडिया फर्स्ट। जयपुर।

जयपुर में प्रेशर कुकर फटने से एक महिला की मौत हो गई। कुकर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि 200 मीटर दूर तक लोग घर से बाहर निकल आए। घटना झोटवाड़ा इलाके में सुबह 11 बजे की है।

झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया- 72 भोमिया नगर निवासी किरण कंवर (47) पत्नी राजकुमार सिंह खाना बना रही थीं। इसी दौरान प्रेशर कुकर फट गया। इससे किरण के शरीर पर कई जगह चोट लगी। चेहरा पूरा जल गया। किरण कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय किरण घर पर अकेली थी।

किरण के पति राजकुमार सिंह अंग्रेजी के टीचर हैं। जो अलग-अलग प्राइवेट स्कूल और कोचिंग में गेस्ट फैकल्टी के रूप में पढ़ाते हैं। वे जयपुर में कालवाड़ इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए सुबह ही घर से निकल गए थे। हादसे के वक्त बेटा सूर्यप्रताप भी घर पर नहीं था।

धमाके की आवाज सुनकर पूरी कॉलोनी के लोग बाहर निकल आए, लेकिन किरण कंवर के घर से कोई नहीं निकला। कॉलोनी के लोगों ने किरण के घर पर जाकर आवाज दी। अंदर से जवाब नहीं आने पर कॉलोनी की एक महिला घर में घुसी। किरण को किचन में गिरा हुआ देखा। महिला के चिल्लाने पर कॉलोनी के अन्य लोग भी पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…