
इंडिया फर्स्ट। ग्वालियर। सुकांत सोनी संवाददाता
ग्वालियर के सामूहिक शादी समारोह में पहुंची महिला बाल विकास की टीम
ग्वालियर में एक युवक के द्वारा की गई शिकायत पर महिला बाल विकास की टीम ने सामूहिक शादी समारोह में पहुंचकर एक लड़की के नाबालिग़ होने के संदेह में शादी को फिलहाल रोक दिया है और पुलिस की मदद से लड़का और लड़की को बाल विकास कल्याण समिति लाया गया है जहां पर लड़की के उम्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है ताकि उम्र की सही पुष्टि हो सके।
दरअसल कलेक्टर जनसुनवाई में भीम नगर में रहने वाले एक समाजसेवी युवक राहुल सिंह ने शिकायत की थी कि मंगलवार 27 जून को मुरार टप्पा तहसील के सामने बने बंगले के प्रांगण में अमर राज शिक्षा कल्याण समिति के संचालक बल्लू पाराशर और उनके सहयोगीयो के द्वारा 5 जोड़ों की शादी करवाई जा रही है|
जिनमें से मुरार घासमंडी में रहने वाली एक लड़की नाबालिग़ है। युवक द्वारा की गई शिकायत को तुरंत गंभीरता से लिया गया और महिला बाल विकास की टीम पुलिस के साथ विवाह स्थल पर पहुंची और संबंधित युवती एवं उसके परिजनों से उसके उम्र संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया|
लेकिन जो भी साक्ष्य दिए गए वह महिला बाल विकास की टीम को नाकाफी लगे जिसके बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों को सीडब्ल्यूसी के कार्यालय में ले जाया गया है जहां से संबंधित दुल्हन के उम्र संबंधी जांच करने की कार्यवाही की जाएगी।
www.indiafirst.online