काशी से शुरू होगी विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज-यात्रा

इंडिया फर्स्ट- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में वाराणसी को दो सौगातें देने जा रहे हैं। पहली सौगात है गंगा विलास क्रूज और दूसरी 5 स्टार टेंट सिटी। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली इनका उद्घाटन करेंगे। गंगा विलास क्रूज दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर निकलेगी। इस दौरान ये 3200 किलोमीटर का सफर करेगी। ये वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगी। काशी में गंगा किनारे 30 हेक्टेयर में 265 टेंट लगाकर पर्यटकों के लिए लग्जरी टेंट सिटी बनाई गई हैं, जिनमें रहकर आप 5 स्टार जैसे होटल की लग्जरी सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते हैं। उगते सूरज और गंगा आरती का नजारा, गेम्स और हॉर्स राइडिंग आपको सुकून देंगे।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…