
इंडिया फ़र्स्ट ।
WWE India Diwali: पूरे हिन्दुस्तान ने गुरुवार को दिवाली का त्योहार मनाया और अभी भी उसका खुमार जारी है. WWE के सुपरस्टार्स ने भारत में अपने फैंस को दिवाली विश की है. WWE India के पेज पर कई सुपरस्टार्स ने अपने वीडियो अपलोड किए हैं और इंडियन फैंस के लिए स्पेशल मैसेज दिया है.
WWE सुपरस्टार रे मिस्टिरियो, मैंडी रोज़, ब्रोन ब्रेकर, Damian Priest समेत कई स्टार्स ने इंडियन फैंस के लिए हैप्पी दिवाली का मैसेज दिया.
बता दें कि भारत में WWE की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. WWE के सभी शो, फाइट को भारत में बड़े ताव के साथ देखा जाता है. यही कारण है कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन समेत अन्य देशों के रेसलर ने बधाई संदेश दिया.
भारत में WWE की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब अंग्रेजी के अलावा हिन्दी, तमिल और अन्य कई स्थानीय भाषाओं में WWE की कमेंट्री उपलब्ध रहती है. लगातार सोशल मीडिया पर भी स्थानीय भाषाओं में पोस्ट किए जाते हैं, ताकि भारत के फैंस WWE से जुड़ सकें.