
इंडिया फर्स्ट। लंदन। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बुधवार को एक सरप्राइज विजिट पर ब्रिटेन पहुंचे। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उन्हें एयरपोर्ट पर मिलने भी पहुंचे। इस मुलाकात की फोटो सुनक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इसके बाद दोनों 10 डाउनिंग स्ट्रीट (PM के सरकारी आवास) पहुंचे। अब जेलेंस्की बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मिलने के लिए रवाना हुए हैं।
जेलेंस्की के इस दौरे के दौरान सुनक यूक्रेन के लिए ब्रिटिश मिलिट्री सपोर्ट को बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं, जिससे उनके पायलट को NATO के फाइटर जेट्स में प्रशिक्षित किया जा सके। जेलेंस्की ब्रिटेन की संसद में स्पीच भी देंगे।
indiafirst.online