रोडवेज बसों में 100 किमी का सफर 25 रुपए महंगा

इंडिया फर्स्ट। सहारनपुर। यूपी में परिवहन निगम ने रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है। सोमवार की देर रात से निगम ने नई दरें लागू कर दी हैं। अब नई दरों के हिसाब से ही रोडवेज बसों में यात्रियों से किराया लिया जाएगा। सोमवार की रात 12 बजे के बाद से परिवहन निगम ने अलग-अलग रूट पर साधारण बसों का किराया प्रति किलोमीटर 25 पैसे के हिसाब से बढ़ा दिया है। अब 1.30 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से साधारण बसों में यात्री से किराया लिया जाएगा।

परिवहन निगम द्वारा किराया बढ़ाए जाने के बाद यात्रियों की जेब पर अधिक भार पड़ेगा। 100 किलोमीटर के लिए 25 रुपए अधिक किराया देना होगा। रोडवेज बसों में किराए की बढ़ोतरी तीन साल के बाद हुई है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…