
इंडिया फर्स्ट। इंटरनेशनल डेस्क।
ईरान ने एक बार फिर पाकिस्तान में घुस कर बड़ी कार्रवाई की है। ईरान इंटरनेशनल इंग्लिश ने बताया कि ईरानी फौज ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर आतंकी संगठन जैश अल-अदल के कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कुछ गुर्गो को मार डाला है ।
ईरान ने यह हमला तब किया है, जब एक महीने पहले ही दोनों देशों ने एक दूसरे पर मिसाइल दागी थी। तब ईरान की सेना ने सीधे पाकिस्तान में आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमला किया था। जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान में रॉकेट हमले किए, लेकिन इसमें पाकिस्तान के ही बलोचिस्तान के लोग मारे गए।
अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में जैश अल अदल का गठन किया गया था। इसका मतलब न्याय की सेना होता है। यह एक सुन्नी आतंकी संगठन है जो ईरान के दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में काफी एक्टिव रहता है। ईरान एक शिया बाहुल्य देश है, जिस कारण वह इस आतंकी संगठन से परेशान रहता है। पिछले कुछ वर्षों में जैश अल-अदल ने ईरानी सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं। अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में ईरान के एक पुलिस स्टेशन पर हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। इसकी जिम्मेदारी जैश अल-अदल ने ली थी।
अब ईरान चुन चुन कर अपने दुश्मनों को मार रहा है…हैरानी की बात ये कि ईरान के दुश्मनों के अड्डे …पाकिस्तान में ही बने हुए है । पाकिस्तानी आर्मी, मुल्क में बिज़नेस और चुनाव में धांधली करवाने में लगी रहती है लेकिन अब पाकिस्तान की पब्लिक सवाल पूछ रही है कि क्या ये ही न्यूक्लियर पॉवर पाकिस्तान की फौज जिसे कभी तालिबान तो कभी ईरान पीटे जा रहे है। indiafirst.online