
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। लखनऊ।
लाउडस्पीकर को लेकर CM योगी के आदेश के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई। लखनऊ में पूरी तरह से मानकों को दरकिनार कर रहे 231 लाउडस्पीकर उतरवाए गए। पब्लिक प्लेस पर लगे 1556 लाउडस्पीकर चिह्नित कर पुलिस ने 728 की आवाज कम कराई। इससे संबंधित लोगों को नियम पालन के निर्देश दिए गए। ये कार्रवाई 15 दिनों में हुई है।
सरकार का आदेश है कि सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को मानकों के अनुसार बजाया जाए। इसके लिए यूपी पुलिस गली-गली में घूमकर मानकर तोड़ने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
indiafirst.online