
इंडिया फ़र्स्ट ।
आज मुंबई हमले की 13वीं बरसी है. 26 नवंबर 2008 वो दिन था, जब पूरा देश मुंबई में हुए आतंकी हमले से सहम गया था. 26/11 हमले की बरसी के मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल ने एक सरकारी कार्यक्रम में 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मुंबई के आतंकी हमले को नाकाम करने के अभियान में मुंबई पुलिस, एटीएस और एनएसजी के 11 लोग वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उस दिन मुंबई शहर को आतंकियों ने हिलाकर रख दिया था. उन्होंने हर तरफ कोहराम मचाया था. शहर के हर हिस्से में दहशत और मौत का खौफ साफ देखा जा सकता था. आतंकियों के खिलाफ मुंबई में 11 जगहों पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की थी.
indiafirst.online