
इंडिया फ़र्स्ट । सुनील कुशवाह । हरदा ।
हरदा, जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के गांव खमलाय में पूर्व सरपंच हीरालाल पटेल के घर से सोने जेवर सहित 50 लाख की डकैती हो गई ।
छीपाबड़ थाना प्रभारी प्रवीण चड़ोकर ने बताया कि बीती रात को ग्राम खमलाय के पूर्व सरपंच के घर मे 5 अज्ञात लोग पीछे के दरवाजे से घुस गए और घर के कमरे में सो रहे हीरालाल पटेल के बेटे आदित्य और उसकी पत्नी को बंदूक दिखाकर उनके हाथ बांध दिए और घर मे रखे सोने के जेवर ओर नगदी ले गए। प्राथमिक जांच में करीब 50 लाख से ज्यादा का सामान की डकैती होने की सूचना है।
indiafirst.online