
अमेरिका-भारत से तनाव के बीच चीन का शक्ति प्रदर्शन, परमाणु मिसाइल का किया टेस्ट
चीनी सेना की रॉकेट फोर्स ने फायर की डीएफ26 और डीएफ-16 मिसाइल
डीएफ-26 पेइचिंग से नई दिल्ली तक हमला करने में है सक्षम, अमेरिका का गुआम नेवल बेस है चीन का असली निशाना
- भारत और अमेरिका समेत कई देशों से जारी तनाव के बीच चीन ने आग में घी डालने का काम करते हुए परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स ने हाल के युद्धाभ्यास के दौरान डीएफ-26 और डीएफ-16 मिसाइल का टेस्ट किया। यह टेस्ट कब और कहां किए गए हैं इसका कोई डेटा जारी नहीं किया गया है।चीन की डीएफ-26 मिसाइल परमाणु हमला करने में सक्षम है। इस मिसाइल की रेंज 4000 किलोमीटर के आसपास बताई जाती है। जिससे इसकी जद में पूरा भारत समेत प्रशांत महासागर में स्थित अमेरिका का गुआम नेवल बेस भी शामिल है। चीनी सेना में इस मिसाइल को 2016 में शामिल किया गया था। यह मिसाइल 1200 से 1800 किलोग्राम तक का न्यूक्लियर वॉरहेड ले जा सकती है।
- चीन की दूसरी मिसाइल डीएफ 16 उसकी पुरानी मिसाइल डीएफ 15 का संशोधित रूप है। सतह से सतह पर मार करने वाली इस शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 800 से 1000 किलोमीटर तक है। यह मिसाइल परमाणु और पारंपरिक हमला करने में सक्षम है। वजन में हल्की होने के कारण चीनी सेना इस आसानी से विशेष ट्रक के ऊपर माउंट कर देश के किसी भी कोने में तैनात कर सकती है।
- जनवरी में भी चीनी सेना ने परमाणु हमला होने की स्थिति में अपने पलटवार करने के तरीकों का परीक्षण किया था। जिसमें किसी अज्ञात स्थान पर स्थिति अंडरग्राउंड परमाणु मिसाइल स्टेशन से एक मिसाइल को फायर किया गया था।