लगातार तीन हार के बाद मुम्बई इंडियस की वापसी किसने कराई ??

इंडिया फ़र्स्‍ट ब्‍यूरो।   मुंबई ने सौरभ तिवारी (45) की शानदार पारी और हार्दिक पांड्या (40 नाबाद) व कीरोन पोलार्ड (15) की 45 रन की अटूट साझेदारी के दम पर आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में पंजाब को छह विकेट से हरा दिया।

लगातार तीन हार के बाद जीती मुंबई इंडियंस, पंजाब को छह विकेट से हराया

मुंबई ने सौरभ तिवारी (45) की शानदार पारी और हार्दिक पांड्या (40 नाबाद) व कीरोन पोलार्ड (15) की 45 रन की अटूट साझेदारी के दम पर आईपीएल 2021 के 42वें मुकाबले में पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम (42) और दीपक हूडा (28) की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत छह विकेट खोकर 135 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम छह गेंदें शेष रहते ही 137 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। बता दें कि लगातार तीन हार के बाद मुंबई की यह पहली जीत है। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम अंकतालिक में 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब की टीम आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…