इंदौर-भोपाल के साथ-साथ मध्य प्रदेश के इन 3 बड़े शहरों में भी चलेगी मेट्रो

इंडिया फ़र्स्‍ट ब्‍यूरों। मध्य प्रदेश सरकार ने अब राजधानी भोपाल  सहित दूसरे शहरों को भी मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने का प्लान तैयार किया है. इंदौर-भोपाल के साथ जबलपुर-ग्वालियर और उज्जैन में ब्रॉडगेज मेट्रो नेटवर्क तैयार किया जाएगा. भविष्य के ट्रैफिक और आम जनता की जरूरत के मद्देनजर सरकार ट्रांसपोर्ट को लेकर नए कदम उठा रही है. सबसे पहले भोपाल से इंदौर तक ब्रॉडगेज मेट्रो दौड़ाने की तैयारी चल रही है. इसकी स्पीड 200 किमी तक होगी.

 

इसके लिए मेट्रो को लेकर तीन स्टेज की कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है. सबसे पहले भोपाल से इंदौर तक मेट्रो लाने की तैयारी की जा रही है. इस रूट पर ब्रॉडगेज मेट्रो दौड़ेगी. यह भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल दोनों तरफ चलेगी. इसकी स्पीड 200 किमी तक होगी.

अभी भोपाल और इंदौर में आंतरिक तौर पर लाइट मेट्रो पर काम चल रहा है. लेकिन, अब सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए शहरों को मेट्रो से कनेक्ट करने का प्लान तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय सड़क व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा भी कर चुके हैं.

read more: क्या है विश्व शाकाहारी दिवस का इतिहास? जानें शाकाहारी भोजन के 5फायदे

 

मध्य प्रदेश में मेट्रो के लिए तीन स्टेज की कार्ययोजना पर काम चल रहा है, इसमें पहले स्टेज के तहत भोपाल से इंदौर तक ब्रॉडगेज मेट्रो का काम शुरू होगा. दूसरे स्टेज में मेट्रो सैटेलाइट टाउनशिप तक मेट्रो चलाने की योजना है. तीसरी स्टेज में शहरों के अंदर चलने वाली लाइट मेट्रो को शामिल किया गया है. अभी लाइट मेट्रो पर भोपाल-इंदौर में काम चल रहा है. सैटेलाइट टाउनशिप तक ब्रॉडगेज मेट्रो नेटवर्क तैयार किया जाएगा.indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…