MP Updates : दलित पुरुष से प्रेम विवाह पर महिला का शुद्धिकरण, इक्छा के विरुद्ध अर्द्धनग्न अवस्था में नर्मदा नदी के घाट पर करवाया स्नान।

इंडिया फ़र्स्ट ।

 

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दलित व्यक्ति से शादी करने पर 24 वर्षीय युवती को उसके पिता एवं अन्य लोगों ने कथित तौर पर शुद्धिकरण के नाम पर नर्मदा नदी में स्नान करवाया और उसके बाल कटवा दिए।बैतूल कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को उसके पिता और उसके तीन रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिमाला प्रसाद को इस मामले में शिकायत की थी।हिंगवे ने शिकायत के हवाले से बताया कि महिला ने मार्च 2020 में एक दलित व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों ने जनवरी 2021 में महिला की गुमशुदगी के शिकायत दर्ज कराई, हालांकि उसके पिता उसके ठिकाने के बारे में जानते थे और वह उससे मिलते भी थे।

Read More MP Election Special : मप्र के महाउपचुनाव का महाकवरेज सिर्फ indiafirst.online पर

महिला ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ 11 मार्च 2020 को मेरी शादी हुई और चार जनवरी 2021 को मैंने इस बारे में अपने पिता को सूचित कर दिया और इसके बाद मेरे पिता मुझसे मिलते रहे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 10 जनवरी 2021 को चोपना पुलिस थाने (बैतूल जिला) में मेरी गुमशुदगी के शिकायत दर्ज करा दी।’’गुमशुदगी के शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने महिला को उसके परिवार से मिलवाया और उससे एक कागज पर हस्ताक्षर ले लिए।महिला ने दावा किया, ‘‘बाद में, मैं अपना अध्ययन पूरा करने के लिए होस्टल चली गई। मेरे पिता 18 अगस्त को रक्षाबंधन के लिए मुझे घर ले जाने के लिए होस्टल (राजगढ़ जिले) पहुंचे। बाद में, मेरे पिता और अन्य लोग मुझे होशंगाबाद में नर्मदा नदी के घाट पर ले गए और निचली जाति के व्यक्ति से शादी करने के चलते मेरा शुद्धिकरण किया गया।’’महिला ने आरोप लगाया, ‘‘ उन्होंने मुझे मेरी इच्छा के विरुद्ध आधे वस्त्रों में नहलाया, फिर झूठी पूड़ी खिलवाई तथा मेरी इच्छा के विरुद्ध मेरी चोटी के बाल काटे। जो कपड़े मैंने पहने थे, उन्हें वहीं घाट पर फिंकवाए तथा उक्त घटना का विरोध करने पर मारपीट भी की।’’महिला ने आरोप लगाया कि उस पर अपने पति को तलाक देने और अपनी जाति के व्यक्ति से शादी करने का दबाव डाला जा रहा है। इस बीच, हिंगवे ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भादंसं की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई के लिए चोपना थाने को भेज दिया गया है। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Read More : MP UPDATES : जनजातीय संग्रहालय में आयोजित जनजातीय गौरव संवाद में शामिल हुए CM शिवराज

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#J&K FIRST। DEVELOPMENT IS ONLY AGENDA OF MODI GOVT.- JITENDERA SINGH

INDIA FIRST. SRI NAGAR. BASHARAT ABDULLAH. Development is still our agenda and we will aga…