हादसे से चंद सेकेंड पहले का वीडियो आया सामने, ब्लैक बॉक्स भी मिला

इंडिया फ़र्स्ट ।

जनरल रावत के हेलिकाप्टर की आखिरी उड़ान का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हेलीकाप्टर क्रैश से कुछ सेकेंड पहले का है. बताया जा रहा है कि इसके कुछ समय बाद ही एमआई हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी, स्टाफ समेत कुल 14 लोग मौजूद थे.

न्यूज एजेंसी ANI की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सीडीएस जनरल बिपिन रावत के उसी Mi-17 हेलिकॉप्टर का है, जो हादसे का शिकार हो गई थी. इसे एक पर्यटक ने बनाया. हेलिकॉप्टर घने कोहरे के बीच दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हादसे से कुछ सेकंड पहले का है.

इस बीच निदेशक श्रीनिवासन के नेतृत्व में तमिलनाडु फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की एक टीम कुन्नूर में कैटरी के पास दुर्घटनास्थल पर पहुंची है. वहां पहले से मौजूद वायुसेना की टीम ने हेलिकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया है. इस ब्लैक बॉक्स के जरिए अब पता चल पाएगा कि आखिरी वक्त पर क्या हुआ था.

क्या होता है ब्लैक बॉक्स

किसी भी प्लेन या हेलिकॉप्टर का सबसे जरूरी हिस्सा ब्लैक बॉक्स होता है. यह हेलिकॉप्टर या प्लेन के उड़ान के दौरान विमान से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है. यह पायलट और ATC के बीच बातचीत का रिकॉर्ड इकट्ठा करता है. इसके अलावा पायलट और को-पायलट की बातचीत भी रिकॉर्ड होती है. इसे डाटा रिकॉर्डर भी कहा जाता है.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…