
इंडिया फर्स्ट। चंडीगढ़। चंडीगढ़ में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां लुटेरों से बचने के लिए एक आदमी ने अपनी कार इतनी तेज भगाई की उस पर संतुलन नहीं रहा और कार सेक्टर 25/14 के टी-पॉइंट पर पंजाब यूनिवर्सिटी की दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी।
घटना बीते रात लगभग 2 बजे हुई। चंडीगढ़ नंबर की स्विफ्ट कार के साथ यह हादसा हुआ है। हादसे में कार चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। उसे प्राथमिक इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।घटना की जानकारी पाकर मौके पर यूनिवर्सिटी इंचार्ज और पुलिस भी पहुंची और कार चालक के बयान दर्ज किए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार टक्कर लगने के बाद पलट गई थी। बड़ी मुश्किल से कार चालक बाहर निकला और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
indiafirst.online