अडाणी मामले पर आज फिर संसद में हंगामे के आसार

इंडिया फर्स्ट। दिल्ली। अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद में आज फिर हंगामे के आसार है। कांग्रेस ने दोनों सदनों में इस मामले पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। इससे पहले सोमवार को भी विपक्ष लोकसभा और राज्यसभा में अडाणी मामले पर चर्चा कराने की मांग पर अड़ा रहा, जिस कारण दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद स्थगित कर दी गई।

अडाणी ग्रुप के शेयरों में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 13 दिन में करीब 55% टूट चुके हैं। कंपनी के शेयर्स में सोमवार सुबह 5% की गिरावट आई। हालांकि बाद में शेयर में ​रिकवरी दिखी और ये केवल 2% गिरकर 1,554 रुपए पर बंद हुआ।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…