आज सागर आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इंडिया फर्स्ट। सागर। संत रविदास जयंती के अवसर पर सागर के कजलीवन में आयोजित संत रविदास महाकुंभ में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सागर आएंगे। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12.05 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे सागर एमआरसी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां से वे कजलीवन मैदान में आयोजित रविदास महाकुंभ में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3.35 बजे हेलीकॉप्टर से नसरूल्लागंज के लिए रवाना होंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान मध्यप्रदेश जल निगम की शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन करेंगे। जल प्रदाय योजना की लागत 291 करोड़ 25 लाख रुपए है। रविदास महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को कमिश्नर मुकेश शुक्ला, प्रभारी आईजी प्रमोद वर्मा ने कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरूण नायक और अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रमस्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…