
इंडिया फर्स्ट। अमृतसर। पंजाब के 117 स्कूलों को ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ योजना के तहत अपग्रेड करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिनमें अमृतसर के 8 स्कूल शामिल हैं, लेकिन इनमें से 4 स्कूल ऐसे हैं, जिन्हें 28 फरवरी तक पूरी तरह से अपग्रेड करने के आदेश दिए जा चुके हैं। यह वे स्कूल हैं, जहां G20 शिखर सम्मेलन के दौरान 20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे।
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (GSSS) छेहरटा, GSSS टाउन हॉल, GSSS माल रोड और GSSS जंडियाला गुरु लड़कियों के लिए शामिल है। अगले महीने अमृतसर के यह 4 स्कूल G20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रदर्शित किए जाएंगे। G20 शिक्षा कार्य समूह की बैठक 15 मार्च से शुरू होने वाली है।
indiafirst.online