मेरठ में 6 गाड़ियां धूं-धूंकर जलीं:तेज हवाओं से बिजली के तार टूटकर गिरे

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।
मेरठ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज हवाओं की वजह से बिजली की लाइन टूटकर रोड साइड खड़ी गाड़ियों पर गिरी। इससे करीब 6 गाड़ियां धूं-धूंकर जलने लगीं। थाने के सामने खड़ी इन गाड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल बुझाने के प्रयास जारी है। ये मामला मेरठ में खरखौदा थाने के बाहर का है। इसका धुआं 2 किमी तक देखा गया।

चिंगारी से ट्रक पहले जला, फिर फैलती गई आग

सोमवार सुबह तेज हवाएं चल रही थी। पेड़ों के पास से गुजर रही एलटी लाइन अचानक टूट गई। खरखौदा थाने के बाहर खड़े एक्सीडेंटल और कुछ अन्य वाहनों के ऊपर गिर गई। चिंगारी की वजह से पहले एक ट्रक में आग लगी। इसके बाद आग देखते-देखते थाने के बाहर खड़े दूसरे वाहनों में भी फैल गई।जब लोगों ने वहां से धुआं और आग की लपटे उठती देखकर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। लोगों ने खुद भी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। 2 गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग लगने से एक ट्रक, दो कार और 3 दो पहिया वाहन पूरी तरह जल गए।

गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ

CFO ने बताया कि थाने के बाहर मुकदमे में जब्त गाड़ियां खड़ी थी। गाड़ियां जहां खड़ी थीं, उसके ऊपर से बिजली की लाइन जा रही है। आंधी के कारण बिजली का तार टूटकर गाड़ियों पर जा गिरा। गाड़ियों की रेगसीन, सीट में धीरे-धीरे आग पकड़ती गई और अचानक पूरे में आग फैल गई है। कुछ वाहन जले हैं, मानवीय क्षति नहीं हुई है।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा

अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा अमेरिका में बाल्टीमोर शहर में ब्रिज हादसा शिप टक…