
इंडिया फर्स्ट न्यूज़। सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत में सोमवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। बेटे की शादी के कार्ड देने आई दो महिलाओं को जीटी रोड पर कार ने टक्कर मार दी। उनको नरेला, दिल्ली के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ड्राइवर कार समेत फरार हो गया। एक साथ दो मौतों से शादी वाले घर में मातम पसर गया। मृतक आपस में ननद-भाभी हैं। मंगलवार को दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में रहने वाले रमेशचंद के बेटे की शादी 11 जून को है। सोमवार को उसकी पत्नी जगतारा (43) अपनी ननद गायत्री (58) निवासी मुकंदपुर दिल्ली के साथ सोनीपत के गांव प्रीतमपुरा में रह रहे मुकेश के घर पर अपने बेटे की शादी का कार्ड देने आई थी। दोनों शाम काे 6 बजे के बाद घर लौट रही थी। इस बीच वे दिल्ली-करनाल नेशनल हाईवे 44 (जीटी रोड) की टीडीआई कुंडली के सामने एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी।
indiafirst.online