अमेरिका में राहुल गांधी के सामने लगे खालिस्तानी नारे

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। जालंधर। अमेरिका पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रोग्राम में खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी की। इन लोगों ने राहुल गांधी के संबोधन के दौरान खालिस्तान के झंडे भी लहराए। यह लोग अपने साथ इन झंडों को छिपाकर ले गए थे। खालिस्तान समर्थकों ने राहुल के सामने भारत के अलावा स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भी नारे लगाए।

प्रोग्राम में राहुल गांधी के भाषण के दौरान अचानक कुछ लोग खड़े होकर खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। यह देखकर एकबारगी वहां हर कोई स्तब्ध रह गया। सभा में मौजूद तमाम लोग उनकी तरफ देखने लगे। खालिस्तान के झंडे लहराते इन लोगों के नारेबाजी शुरू करते ही राहुल गांधी ने अपना संबोधन बंद कर दिया और सिर्फ इतना दोहराते रहे कि ‘मोहब्बत की दुकान, मोहब्बत की दुकान।’ इसका खालिस्तान समर्थकों पर कोई असर नहीं हुआ और वह नारेबाजी करते रहे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…