अजनाल नदी पर पुल बनाने के सेतु निगम के अधिकारियों को मंत्री कमल पटेल के निर्देश

इंडिया फ़र्स्ट । हरदा ।

मंडी निधि से बनने वाले इस पुल से क्षेत्र के 15 से 25 गांव के किसानों को मिलेगा फायदा

लंबा फेरा लगाने से मिलेगी मुक्ति

अजनाल नदी पर मंडी निधि से बनने वाले फुल से क्षेत्र के 15 से 25 गांव लाभान्वित होंगे और 20 से 25 किलोमीटर की फेरी से क्षेत्र के किसान भाइयों को अब निजात मिलेगी।

कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र हरदा के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर थे। क्षेत्रवासियों ने जब उनका काफिला देखा तो उनको रोका। मंत्री पटेल को उन्होंने अवगत कराया कि अजनाल नदी की वजह से हमें 20 से 25 किलोमीटर घूम कर हंडिया मुख्यालय जाना पड़ता है। यह बात एक गांव की नहीं है बल्कि 30 से 35 गांव के किसान भाई परेशान है। क्षेत्र के किसान भाइयों की मांग पर मंत्री पटेल ने उनके साथ काफिले में चल रहे हैं सेतु निगम के अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए कि ग्राम बिछोला माल से खरदाना के बीच पुल निर्माण के लिए शीघ्र ही सर्वे करवाकर एस्टीमेट बनाकर मेरे पास भिजवाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप स्टीमेट दें। मैं मंडी निधि मद से इसकी जितनी भी राशि बनने में खर्च होगी वो मैं स्वीकृत कर दूंगा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…