विष्णुदत्त शर्मा कन्वशेंन सेंटर सभागार में पत्रकार वार्ता

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचला है। संजय गांधी ने शकुनि की भांति पासे फेंके थे। कमलनाथ ने भी लोकतंत्र का गला घोंटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।, इस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, मंत्री विश्वास सारंग और विधायक कृष्णा गौर मौजूद रहे।

 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडि शर्मा ने कहा, ‘आज का दिन हम ब्लैक डे के रूप में देखते हैं और इसी वजह से आज सभी देश भर के भाजपा कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। 25 जून 1975 को कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अलोकतांत्रिक काम कर आपातकाल लागू किया था।’ शर्मा ने कहा, ​​​​​​​कमलनाथ से पूछना चाहते हैं कि आपकी 84 के दंगों में क्या भूमिका थी?

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा, 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में रोड शो होगा इस रोड शो की थीम मध्यप्रदेश के मन में मोदी रखी गई है और इस थीम पर मध्य प्रदेश के नागरिक उनका भव्य स्वागत करेंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…