बंगाल पंचायत चुनाव-TMC ने BJP से 4 गुना सीटें जीतीं

इंडिया फर्स्ट। कोलकाता।

पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के वोटों की काउंटिंग मंगलवार से जारी है। रात साढ़े दस बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, TMC एकतरफा जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। पार्टी ने ग्राम पंचायत की 28,985 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि 1,540 सीटों पर आगे है।

भाजपा दूसरे नंबर पर है। पार्टी ने अब तक 7,762 सीटें जीत ली हैं और 417 सीटों पर आगे है। TMC ने भाजपा से चार गुना ज्यादा सीटें हासिल कर ली हैं। पंचायत समिति और जिला परिषद में भाजपा का खाता भी नहीं खुला है।

टीएमसी के मुकाबले कांग्रेस, CPI(M) और लेफ्ट फ्रंट अभी बहुत पीछे नजर आ रहे हैं। ग्राम पंचायत में कांग्रेस 1,073 सीटें, CPI(M) 2,409 सीटें, जबकि अन्य पार्टियां 725 सीटें ही जीत पाई हैं। निर्दलीय उम्मीदवार 1,656 सीटें जीते हैं।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…